Uttarakhand: मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की बैठक, बदरीनाथ में पहला गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन स्थापित करने पर हुई चर्चा
Expenditure Finance Committee meeting chaired by Chief Secretary Radha Raturi, discussion on setting up the first gas insulated substation in Badrinath

देहरादून: उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आयोजित व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक में राज्य के विभिन्न महत्वपूर्ण विकास कार्यों के लिए रिवाइज्ड एस्टीमेट पर अनुमोदन दिया गया। बैठक में विशेष रूप से बदरीनाथ धाम में उत्तराखंड के पहले गैस इंसुलेटेड सबस्टेशन की स्थापना और मास्टर प्लान के तहत विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई।
मुख्य सचिव ने बताया कि बदरीनाथ धाम में 33/11 केवी के सब स्टेशन के निर्माण के साथ-साथ अंडरग्राउंड विद्युत लाइनों का विस्तार किया जाएगा, जिससे धाम में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी। इसके अलावा, पांडुकेश्वर से बदरीनाथ तक 19.5 किलोमीटर लंबी 33 केवी की विद्युत लाइन का निर्माण भी किया जाएगा।
बैठक में बदरीनाथ क्षेत्र में सिविक एमिनिटी भवन के निर्माण के लिए 2566.71 लाख रुपए के रिवाइज्ड एस्टीमेट को भी मंजूरी दी गई। इसके साथ ही बागेश्वर जिले में बागेश्वर-अमसरकोट मोटर मार्ग के निर्माण हेतु 830.58 लाख रुपए के अनुमोदन की भी स्वीकृति दी गई।
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार हो और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।