देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल का सफाई व्यवस्थाओं पर कड़ा रुख, कंपनियों पर 1.80 लाख का जुर्माना
DM Savin Bansal takes strict stance on cleanliness, fine of Rs 1.80 lakh on companies

देहरादून, 11 अक्टूबर 2024: जिलाधिकारी सविन बंसल ने शुक्रवार सुबह शहर की सफाई व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया और सफाई में लापरवाही के कारण तीन कंपनियों पर 1.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। निरीक्षण के दौरान कई वाहन कूड़ा कलेक्शन के लिए तय समय पर नहीं निकले थे, जिससे नाराज होकर डीएम ने ईकान, वाटर ग्रेस, और सनलाइट कंपनियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।
कूड़ा उठान में देरी पर सख्त कार्रवाई
डीएम ने सुबह 6 बजे नगर निगम की सफाई व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण शुरू किया। उन्होंने ईकान और वाटर ग्रेस कंपनियों के वर्कशॉप का दौरा किया, जहां 14 वाहन पार्किंग में खड़े पाए गए, जिनमें से कई ब्रेकडाउन थे। इसके बाद, आईटी पार्क के पास निरीक्षण में 24 वाहन निर्धारित समय पर वार्डों में नहीं पहुंचे थे। इस लापरवाही पर डीएम ने दोनों कंपनियों पर 60,000 रुपये का जुर्माना लगाने के आदेश दिए।
जीवीपी पॉइंट्स और ट्रांसफर सेंटर पर भी लापरवाही
इसके अलावा, भगत सिंह कॉलोनी और सरस्वती विहार बायपास रोड के जीवीपी पॉइंट्स पर गंदगी मिलने पर नाराज डीएम ने सनलाइट कंपनी पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया। करगी ट्रांसफर सेंटर पर सफाई व्यवस्था खराब पाए जाने पर तीनों कंपनियों पर 75,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया, जिससे कुल 1.80 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
निगरानी और सुधार के निर्देश
जिलाधिकारी बंसल ने सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कूड़ा उठाने में देरी के लिए जिम्मेदार कर्मियों की जांच और वाहनों की निगरानी के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त वीर सिंह बुदियाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
यह कार्रवाई नगर निगम की सफाई व्यवस्था में सुधार के उद्देश्य से की गई, ताकि शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखा जा सके।