
देहरादून, 28 जून 2025: पर्यटन सीजन के मद्देनज़र देहरादून और मसूरी में इस वीकेंड बड़ी संख्या में पर्यटकों की आमद की संभावना है। इसे देखते हुए देहरादून पुलिस और प्रशासन ने यातायात नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष योजना तैयार की है। प्रशासन का अनुमान है कि वीकेंड पर मसूरी में 15,000 से अधिक वाहन पहुंच सकते हैं, जबकि सामान्य दिनों में यह संख्या 8,000 के आसपास रहती है।
पार्किंग की सीमा और ट्रैफिक प्रबंधन
मसूरी में वर्तमान में लगभग 414 होटल और होमस्टे संचालित हो रहे हैं, जिनमें करीब 4590 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। लेकिन अनुमानित वाहनों की संख्या इससे कई गुना अधिक है। पुलिस ने इस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग स्थलों और ट्रैफिक डायवर्जन के तहत तीन स्तरों पर योजना बनाई है।
ड्रोन से निगरानी और QR कोड की सुविधा
यातायात की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा और प्रमुख चौराहों व स्थानों पर डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से डायवर्जन और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा पर्यटकों की सुविधा के लिए QR कोड स्कैन करके पार्किंग और मार्ग की जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी।
प्लान A, B और C के जरिए होगा यातायात नियंत्रण
- प्लान A: देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले यातायात को किंगक्रेग से लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस की ओर संचालित किया जाएगा।
- प्लान B: किंगक्रेग पर वाहनों को पार्किंग में रोककर, पर्यटकों को शटल सेवा के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यहां 212 वाहनों की पार्किंग उपलब्ध है।
- प्लान C: गज्जी बैण्ड से बांसई स्टेट के पास स्थित खाली भूमि में 28 स्थानों पर 220 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है और वहां से भी शटल सेवा चलाई जाएगी।
अन्य तैयारियां और सुरक्षा उपाय
- भारी वाहनों का मसूरी में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
- मौसम संबंधी खतरों (जैसे भूस्खलन, बाढ़ आदि) को देखते हुए SDRF, CAPE, NDRF, SEOC और जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित किया गया है।
- चेक इन और चेक आउट समय में तीन घंटे का अंतर निर्धारित किया गया है ताकि ट्रैफिक की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
देहरादून पुलिस ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक प्लान का पालन करें और सहयोग करते हुए यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाएं।