
देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं से हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर साइबर ठगी के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। इस चुनौती से निपटने के लिए उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बड़े पैमाने पर डिजिटल ठगों के खिलाफ अभियान चलाया है। जनवरी 2025 से मई 2025 के बीच एसटीएफ ने 136 फर्जी वेबसाइटों/URL, 117 मोबाइल नंबर, 61 बैंक खाते और 35 व्हाट्सएप नंबरों को ब्लॉक या फ्रीज कराया है।
सोशल मीडिया बना नया ठगी का अड्डा
जहां पहले साइबर अपराधी फर्जी वेबसाइटों के जरिए श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे, वहीं अब वे Facebook और Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हो गए हैं। अपराधी नकली पेज बनाकर हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के झूठे ऑफर पोस्ट करते हैं और उन्हें एडवर्टाइजमेंट बूस्ट के ज़रिए लाखों लोगों तक पहुंचाया जाता है। एसटीएफ की जांच में यह बात सामने आई है कि अधिकतर ठगी के मामले इन्हीं पेजों से जुड़े हुए हैं।
2023 और 2024 में भी हुई थी कड़ी निगरानी
साइबर सुरक्षा को लेकर एसटीएफ पहले भी सतर्क रही है। साल 2023 में 64 फर्जी वेबसाइटों को ब्लॉक किया गया था, जबकि 2024 में 18 वेबसाइटें, 45 फेसबुक पेज और 20 बैंक खातों को चिन्हित कर कार्रवाई की गई थी। यह कार्रवाई बताती है कि साइबर ठग लगातार अपने तौर-तरीके बदलते रहते हैं, जिससे आम जनता को सावधान रहने की जरूरत है।
Meta को भी चेताया गया, Google पहले से सक्रिय
अब Meta कंपनी को पत्र भेजकर एसटीएफ ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फर्जी प्रचार रोकने के लिए तकनीकी समाधान लागू करने की मांग की है। इससे पहले Google ने केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग जैसे कीवर्ड्स पर नियंत्रण लगाकर फर्जी विज्ञापनों की संख्या में काफी कमी की थी। अब वही पहल सोशल मीडिया पर भी लागू करने का प्रयास किया जा रहा है।
एसटीएफ की सतर्कता और अपील
एसटीएफ प्रमुख नवनीत सिंह ने बताया कि टीम लगातार फर्जी वेबसाइट, बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और सोशल मीडिया पेजों की निगरानी कर रही है। उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि केवल IRCTC के अधिकृत प्लेटफॉर्म से ही हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग करें और किसी भी अनधिकृत लिंक या पेज से सावधान रहें।
जरूरी संपर्क जानकारी
यदि किसी को संदिग्ध वेबसाइट, लिंक या फेसबुक पेज की जानकारी मिले तो उसे तुरंत ccps.deh@uttarakhandpolice.uk.gov.in पर मेल करें। इसके अलावा अगर कोई साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए एसटीएफ का प्रयास सराहनीय है। लेकिन जब तक आमजन जागरूक नहीं होंगे, तब तक साइबर अपराधी अपने मंसूबों में सफल होते रहेंगे। इसलिए सोशल मीडिया या गूगल पर दिखने वाले किसी भी अनाधिकृत ऑफर से दूर रहें और केवल सरकारी या अधिकृत माध्यमों से ही टिकट बुकिंग करें। सुरक्षा और सावधानी ही सबसे बड़ा उपाय है।