सीएम धामी ने किया हिंदी फिल्म ‘5 सितंबर’ का पोस्टर लॉन्च
CM Dhami launched the poster of Hindi film '5 September'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अपने कैंप कार्यालय में हिंदी फिल्म ‘5 सितंबर’ का भव्य पोस्टर लॉन्च किया। यह फिल्म पूरी तरह उत्तराखंड में शूट की गई है और राज्य की संस्कृति, सौंदर्य और प्रतिभा को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित करने का एक प्रयास है।
उत्तराखंड बन रहा है फिल्मकारों की पहली पसंद
सीएम धामी ने बताया कि उत्तराखंड तेजी से फिल्म निर्माण का केंद्र बनता जा रहा है। राज्य सरकार की नई फिल्म नीति ने निर्माताओं को न केवल सुविधाएं दी हैं, बल्कि शूटिंग के लिए प्रक्रिया को सरल बनाया है। शांत वातावरण, सुंदर लोकेशन और प्रशासनिक सहयोग की वजह से फिल्मकार यहां आकर काम करना पसंद कर रहे हैं।
फिल्मों के ज़रिए स्थानीय युवाओं को मिलेगा मंच और रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘5 सितंबर’ जैसी फिल्मों से राज्य के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने जोर दिया कि सरकार चाहती है कि स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और सहायक कर्मियों को फिल्मों के माध्यम से अधिक से अधिक मंच मिल सके।
शिक्षा और सामाजिक मूल्यों पर आधारित है फिल्म ‘5 सितंबर’
फिल्म के निर्देशक कुनाल शमशेर मल्ला ने बताया कि ‘5 सितंबर’ शिक्षक दिवस से प्रेरित एक भावनात्मक और सामाजिक फिल्म है। यह फिल्म शिक्षा व्यवस्था, गुरु-शिष्य संबंध और समाज में बदलाव जैसे विषयों को लेकर बनी है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ने में सक्षम होगी।
मौके पर मौजूद रहे दिग्गज कलाकार और निर्माता टीम
पोस्टर लॉन्च कार्यक्रम में अभिनेता संजय मिश्रा, बृजेंद्र काला, दीपराज राणा, ऋषभ खन्ना और भुवन खन्ना मौजूद रहे। उन्होंने उत्तराखंड में शूटिंग के अनुभव साझा करते हुए राज्य की प्राकृतिक सुंदरता और सहयोगी वातावरण की प्रशंसा की। कलाकारों ने कहा कि उत्तराखंड में काम करना बेहद सुखद और प्रेरणादायक रहा।
मुख्यमंत्री ने दी फिल्म टीम को शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री धामी ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छूएगी और उत्तराखंड की पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में भी ऐसे प्रयासों को प्रोत्साहित करती रहेगी।



