
चक्क दे इंडिया फेम चित्रांशी रावत ने राष्ट्रीय खेलों को लेकर दी बधाई, पहाड़ के खिलाड़ियों के लिए किया उत्साहवर्धन
चित्रांशी रावत, जिनका फिल्मी नाम “कोमल चौटाला” के रूप में पहचाना जाता है, ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और अब वे और निखरकर सामने आएंगे।
चित्रांशी रावत ने कहा- काश! मैं उत्तराखंड में खेल पाती नेशनल गेम
चित्रांशी रावत ने यह भी खेद जताया कि उन्हें अपने स्कूल- कॉलेज के दिनों में उत्तराखंड में नेशनल गेम खेलने का मौका नहीं मिला। उन्होंने कहा, “काश उस वक्त उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होते, तो मैं अपनी धरती पर हॉकी खेल पाती।”
हॉकी में शानदार करियर, चक दे इंडिया के किरदार से मिली पहचान
चित्रांशी रावत ने बताया कि वह 12वीं क्लास तक हॉकी खेलती रही हैं और राष्ट्रीय स्तर पर कई टूर्नामेंट्स में भाग लिया। उनकी हॉकी की बेहतरीन प्रतिभा ही थी, जिसके कारण उन्हें चक दे इंडिया फिल्म में कोमल चौटाला का रोल मिला और इस किरदार से उन्हें पहचान मिली।
उत्तराखंड की हॉकी टीम से बड़ी उम्मीदें, वंदना कटारिया को बताया प्रेरणा
चित्रांशी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तराखंड की हॉकी टीम इस बार बेहतर प्रदर्शन करेगी। उन्होंने विशेष रूप से भारतीय हॉकी टीम की स्टार खिलाड़ी वंदना कटारिया का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से प्रदेश के युवा खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
राष्ट्रीय खेलों से खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
चित्रांशी रावत ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों से पहाड़ के खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफॉर्म मिलेगा, जिससे उनकी संभावनाएं और अवसर बढ़ेंगे। उनका मानना है कि यह आयोजन प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा।