
विदेशी घुसपैठियों पर कड़ा रुख
देहरादून में गुरुवार देर रात चली राज्य स्तरीय पुलिस संगोष्ठी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस प्रशासन को फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर राज्य में रह रहे विदेशी घुसपैठियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर प्रशासन के साथ मिलकर व्यापक अभियान चलाया जाए। इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी सख्त एक्शन लेने को कहा गया है।
ड्रग्स माफिया और साइबर अपराध पर जीरो टॉलरेंस
मुख्यमंत्री ने ड्रग्स माफिया के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साइबर अपराधों की एफआईआर दर्ज करने में देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने तत्काल कार्रवाई और साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। साथ ही, थाना स्तर पर कोई भी पुलिसकर्मी अवैध कार्यों में लिप्त पाया जाए तो उस पर कठोर कार्रवाई करने को कहा।
जनसुनवाई और पुलिस सुधार पर ज़ोर
सीएम ने सभी एसएसपी और एसपी को थानों में नियमित जनसुनवाई सुनिश्चित करने को कहा ताकि जनता को तुरंत न्याय मिल सके। उन्होंने पुलिस से जनता से संवाद बढ़ाने और कार्य संस्कृति में बदलाव लाने को कहा।
कैंची धाम में 10 दिन में हेलीपैड निर्माण के निर्देश
मुख्यमंत्री ने नैनीताल के कैंची धाम क्षेत्र में ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को 10 दिन के भीतर हेलीपैड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि वे स्वयं 10 दिन बाद हेलीपैड का निरीक्षण करेंगे।
फोरेंसिक लैब और सीसीटीवी निगरानी पर फोकस
मुख्यमंत्री ने ऊधमसिंह नगर में प्रस्तावित फोरेंसिक लैब की स्थापना के लिए भारत सरकार से समन्वय तेज करने को कहा। साथ ही, देहरादून सहित राज्यभर में सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की रिपोर्ट तलब की और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा पर विशेष तैयारी
सीएम ने पर्यटन सीजन को देखते हुए नैनीताल में अस्थायी पार्किंग और शटल सेवा की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, चारधाम यात्रा मार्गों पर यात्री सुविधा के लिए SMS अलर्ट और डिस्प्ले बोर्ड की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।