
श्रीनगर (गढ़वाल): उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार तड़के श्रीनगर गढ़वाल के पास नेशनल हाईवे-7 पर एक कार गहरी खाई में गिर गई, जिसमें पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा डुंगरीपंथ के पास हुआ। दंपति वाराणसी से बदरीनाथ धाम दर्शन के लिए जा रहे थे।
रेस्क्यू में लगी पुलिस और एसडीआरएफ
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। दुर्गम क्षेत्र और अंधेरे के कारण बचाव कार्य में काफी मुश्किलें आईं, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद घायल दंपति को खाई से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
दंपति की पहचान और स्थिति
घायलों की पहचान गजेंद्र कुमार (पुत्र राम अवधेश) और उनकी पत्नी श्वेता (वाराणसी निवासी) के रूप में हुई। दोनों को 108 एंबुलेंस की मदद से श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
बताया जा रहा है कि दंपति अपनी कार से बदरीनाथ धाम जा रहे थे, तभी डुंगरीपंथ के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
तड़के 3 बजे हुआ हादसा
श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि हादसा तड़के करीब 3 बजे हुआ। *”घायल दंपति को समय रहते बचा लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है,”* बहुगुणा ने कहा।
सावधानी की अपील
पुलिस ने यात्रियों से पहाड़ी रास्तों पर सतर्कता बरतने और सुरक्षित गति में वाहन चलाने की अपील की है। उत्तराखंड में दुर्गम सड़कों पर अक्सर वाहन अनियंत्रित होने से दुर्घटनाएं हो रही हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है।