हरिद्वार में अनुपम खेर ने मनाया 70वां जन्मदिन, अनिल कपूर संग पहुंचे हरिहर आश्रम
Anupam Kher celebrated his 70th birthday in Haridwar, reached Harihar Ashram with Anil Kapoor

स्वामी अवधेशानंद गिरि से लिया आशीर्वाद, गौ पूजा और महादेव के किए दर्शन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने अपना 70वां जन्मदिन हरिद्वार में मनाया। इस खास मौके पर उनके साथ अभिनेता अनिल कपूर भी मौजूद थे। दोनों सबसे पहले हरिहर आश्रम पहुंचे, जहां अनुपम खेर ने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से आशीर्वाद लिया। उन्होंने गौ पूजा की और पारदेश्वर महादेव के दर्शन भी किए।
प्रशंसकों से ‘तन्वी द ग्रेट’ देखने की अपील
हरिद्वार प्रवास के दौरान अनुपम खेर ने अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशनों पर शूट की गई है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार का आभार जताते हुए कहा कि फिल्म को यहां शूट करने में राज्य सरकार का पूरा सहयोग और सब्सिडी भी मिली।
पीएम मोदी की तारीफ, बताया ‘राष्ट्र धर्म निभाने वाला नेता’
अनुपम खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके प्रशंसक हैं क्योंकि पीएम मोदी देश के बारे में सोचते हैं और राष्ट्र धर्म निभाते हैं। उन्होंने कहा, “जो देश को प्यार करेगा और देश की बात करेगा, हम भी उसे प्यार करेंगे।”
महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने अनुपम खेर को बताया सनातन परंपरा का ब्रांड एंबेसडर
जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने अनुपम खेर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और उन्हें भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का ब्रांड एंबेसडर बताया। उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर अनुपम खेर की भक्ति और सनातन प्रेम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
हरिद्वार यात्रा बनी यादगार, आध्यात्मिक ऊर्जा से भरे अनुपम खेर
अनुपम खेर के लिए हरिद्वार की यह आध्यात्मिक यात्रा बेहद खास रही। जन्मदिन के मौके पर उन्होंने धार्मिक और आध्यात्मिक रस्मों को अपनाते हुए जीवन के नए दशक की शुरुआत की। वहीं, अनिल कपूर के साथ उनकी यह यात्रा बॉलीवुड और आध्यात्म का बेहतरीन संगम बन गई।