Blogउत्तराखंडशिक्षासंपादकीयसामाजिक

“प्रशासन गांव की ओर अभियान: 19 से 24 दिसंबर तक ‘सुशासन सप्ताह’ का आयोजन”

"Administration campaign towards the village: 'Good Governance Week' organized from 19 to 24 December"

देहरादून, 16 दिसंबर 2024: भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत मंत्रालय के निर्देशानुसार “प्रशासन गांव की ओर 2024” अभियान के तहत 19 से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य प्रशासनिक सेवाओं को गांव और आमजन तक पहुँचाना है।

कार्यक्रमों की रूपरेखा

मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने ऋषिपर्णा सभागार में अभियान की तैयारियों को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सुशासन सप्ताह के मुख्य कार्यक्रम:

  1. बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन।
  2. सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम।
  3. जनता दरबार के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान।
  4. सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण।
  5. तहसील दिवस का आयोजन।
  6. गुड गवर्नेंस अभ्यास पर कार्यशालाएं।
  7. सेवा का अधिकार के अंतर्गत जनजागरूकता कार्यशालाएं।

अधिकारियों को निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम अवधि में प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को भेजी जाए।

उपस्थित अधिकारी:

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) के.के. मिश्रा, उप जिलाधिकारी शालिनी नेगी और कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गौरव झिसान, जिला पूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, अधिशासी अभियंता विद्युत राकेश कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


“सुशासन सप्ताह के तहत जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर, प्रशासन पहुंचाएगा सेवाएं गांव-गांव”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button