सीएम धामी का बड़ा ऐलान, निवेश को लेकर ग्राउंडिंग सेरेमनी में आएंगे अमित शाह, स्कूलों में पढ़ाई जाएगी गीता
CM Dhami's big announcement, Amit Shah will come to the grounding ceremony regarding investment, Geeta will be taught in schools

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद प्रदेश लौट आए हैं। लौटने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य में निवेश को धरातल पर उतारने के लिए जल्द ही एक विशेष ग्राउंडिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति रहेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य के सरकारी स्कूलों में बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण पढ़ाई जाएगी।
रुद्रपुर में आयोजित होगी ग्राउंडिंग सेरेमनी
मुख्यमंत्री धामी ने जानकारी दी कि दिसंबर 2023 में देहरादून में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में राज्य सरकार को 3.54 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से करीब एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं अब धरातल पर उतरने को तैयार हैं। इन्हीं प्रस्तावों की आधारशिला रखने के लिए रुद्रपुर में जुलाई के अंत तक एक ग्राउंडिंग सेरेमनी आयोजित की जा रही है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह शिरकत करेंगे। यह आयोजन राज्य में रोजगार सृजन, राजस्व वृद्धि और औद्योगिक विकास के लिहाज से अहम माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री से हुई सकारात्मक चर्चा
सीएम धामी ने बताया कि दिल्ली दौरे के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर राज्य की विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का उत्तराखंड से विशेष जुड़ाव है और उनके नेतृत्व में ऑल वेदर रोड, भारतमाला सड़कें, हवाई और रेल कनेक्टिविटी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाएं तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं।
चारधाम, आदि कैलाश, कांवड़ यात्रा, नंदा देवी राजजात और हरिद्वार अर्धकुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया। सीएम ने कहा कि इन योजनाओं से न केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी आजीविका के नए अवसर मिलेंगे।
स्कूलों में गीता और रामायण पढ़ाई जाएगी
मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में वर्ष 2026 से श्रीमद्भगवद्गीता और रामायण को पाठ्यक्रम में औपचारिक रूप से शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 से ही स्कूलों में गीता का वाचन प्रारंभ कर दिया गया है।
सीएम धामी ने कहा कि “श्रीमद्भगवद्गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को दिशा देने वाला ज्ञान है। इससे बच्चों में आत्मबल, अनुशासन और नैतिकता के गुण विकसित होते हैं।”