
देहरादून बना अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून इन दिनों एक अहम अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेज़बानी कर रही है। यहां “एशियन सब-जूनियर, जूनियर मैन-वूमेन कप एवं एशियन यूनिवर्सिटी कप पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एशिया के 16 देशों के 300 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। यह चैंपियनशिप 12 मई तक चलेगी, और भारत इसमें होस्ट देश के रूप में भाग ले रहा है।
चीन-पाकिस्तान सहित चार देशों को नहीं मिली एंट्री
प्रतियोगिता में चीन, पाकिस्तान, इराक और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई है। भारतीय पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल पी.जे. जोसेफ के अनुसार, भारत सरकार के विदेश मंत्रालय और युवा कल्याण विभाग के परामर्श से इन देशों को वीज़ा जारी नहीं किया गया। इस वजह से इन देशों के एथलीट प्रतियोगिता में शामिल नहीं हो सके।
उत्तराखंड में पहली बार हो रहा ऐसा आयोजन
यह पहली बार है जब उत्तराखंड में इतने बड़े स्तर की अंतरराष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता हो रही है। आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड पावरलिफ्टिंग संगठन और राज्य खेल विभाग ने संयुक्त रूप से निभाई है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत के बाद सबसे ज्यादा 43 खिलाड़ी रूस से भाग ले रहे हैं।
खेल पर्यटन और ग्लोबल पहचान को मिलेगा बढ़ावा
सिन्हा ने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल क्षेत्र को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य में खेल पर्यटन को भी नई पहचान देगा। प्रतियोगिता को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है और एथलीटों के लिए उच्च गुणवत्ता वाले उपकरणों की व्यवस्था की गई है।
राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मंच
यह चैंपियनशिप उत्तराखंड के उभरते खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगी। प्रतियोगिता को देखने के लिए दर्शकों के लिए मुफ्त प्रवेश रखा गया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस खेल से जुड़ें और फिट इंडिया अभियान को बल मिले।