
पुलिस ने किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा, आरोपी पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार
रुद्रपुर: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में मेरठ की घटना जैसी वारदात सामने आई है। किच्छा में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा कर आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है।
पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट के बाद खुली हत्या की गुत्थी
एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि 17 मार्च 2025 को पारुल निवासी वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया ने किच्छा थाने में अपने पति हरीश की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पारुल ने बताया कि 15 मार्च की रात से हरीश लापता है। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों बाद पुलिस को एक गेहूं के खेत में लाश मिलने की सूचना मिली। जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कराई, तो वह हरीश का निकला।
भाई ने जताई हत्या की आशंका, पत्नी और प्रेमी पर लगाया आरोप
19 मार्च को हरीश के भाई शंकर ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की हत्या की आशंका जताई। उसने हरीश की पत्नी पारुल और ठेकेदार रईस उर्फ बाबू पर हत्या का आरोप लगाया। शंकर ने बताया कि पारुल ने अपने पति की गुमशुदगी की जानकारी परिवार से छिपाकर रखी थी, जिससे उसके ऊपर शक गहरा गया।
पुलिस पूछताछ में पत्नी ने किया कबूलनामा
पुलिस ने जब पारुल के घर दबिश दी तो वहां रईस उर्फ बाबू भी मौजूद था। संदेह के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पारुल ने पुलिस को बताया:
“मैं और रईस एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन हरीश हमारे रिश्ते के खिलाफ था। वह आए दिन मुझसे मारपीट करता था। इससे परेशान होकर मैंने रईस के साथ मिलकर हरीश को मारने की साजिश रची।”
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक, 15 मार्च की रात रईस, पारुल के घर आया था। दोनों ने मिलकर हरीश की हत्या की योजना बनाई। जब हरीश नशे में सो रहा था, तो पारुल ने तकिए से उसका मुंह दबाया, जबकि रईस ने उसके हाथ पकड़ लिए। हरीश खुद को बचाने की कोशिश करता रहा, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण ज्यादा विरोध नहीं कर सका और दम घुटने से उसकी मौत हो गई।
हत्या के बाद रईस ने शव को अपनी पीठ पर लादकर घर से करीब 60-70 मीटर दूर एक गेहूं के खेत में पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दिया।
आरोपी जेल भेजे गए, पुलिस कर रही आगे की जांच
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया है। अब इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।