
फाइनल में धमाकेदार जीत, रोहित बने दो ICC ट्रॉफी जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान
नई दिल्ली: टीम इंडिया ने 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल जीतकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। इससे पहले 2002 में सौरव गांगुली और 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने यह ट्रॉफी जीती थी।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ रोहित शर्मा ने दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया और एक से अधिक ICC खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। भारत ने 9 महीने से भी कम समय में दो ICC ट्रॉफी—टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025—अपने नाम की हैं।
रोहित की शानदार पारी, आलोचकों को दिया करारा जवाब
कुछ समय पहले तक रोहित शर्मा की फिटनेस और फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे, उनके बल्ले से रन न निकलने पर कई लोगों ने उन्हें संन्यास लेने की सलाह तक दे दी थी। लेकिन फाइनल मैच में उनकी 76 रनों की ताबड़तोड़ पारी ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। रोहित ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की अहम साझेदारी की, जिसने भारत की जीत की नींव रखी।
कुलदीप के कोच ने रोहित की कप्तानी की तारीफ, बताया असली हीरो
फाइनल के बाद कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने रोहित शर्मा की कप्तानी और रणनीति की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा,
“रोहित शर्मा असली चैंपियन कप्तान हैं। उन्होंने पूरी टीम को शानदार तरीके से लीड किया और परिस्थितियों के अनुसार टीम को संभाला। सबसे खास बात यह है कि वह अपने हर खिलाड़ी पर भरोसा करते हैं।”
‘रोहित को संन्यास नहीं लेना चाहिए, वह देश के असली फौजी’ – कपिल पांडे
कपिल पांडे ने आगे कहा,
“रोहित शर्मा को संन्यास नहीं लेना चाहिए। वह देश के असली हीरो हैं। जैसे फौजी सीमा से नहीं हटता, वैसे ही रोहित को क्रिकेट से नहीं हटना चाहिए। उनकी 76 रनों की पारी ने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है।”
स्पिनर्स के साथ फाइनल जीतने की रणनीति रही सफल
कपिल पांडे ने रोहित शर्मा की रणनीतिक सूझबूझ की भी तारीफ की। उन्होंने कहा,
“फाइनल में चार स्पिनर्स के साथ उतरने का फैसला साहसिक था और यह पूरी तरह सफल रहा। रोहित की कप्तानी का अंदाज अनोखा है और यही वजह है कि भारतीय टीम इतनी मजबूत नजर आ रही है।”
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का सुनहरा युग
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने एक साल के अंदर दो बड़े ICC खिताब जीतकर अपने दबदबे को साबित किया है। उनकी अगुवाई में टीम इंडिया अब टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे वर्ल्ड कप 2027 को भी जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है।