
नई दिल्ली, 23 नवंबर 2024: नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 25 से 30 नवंबर 2024 तक आयोजित होने जा रहे अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (ICA) ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस में उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत प्रतिनिधित्व करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में सहकारिता सचिव दिलीप जावलकर, निबंधक सहकारी समितियां श्रीमती सोनिका सिंह और उत्तराखंड की शीर्ष सहकारी संस्थाओं के प्रबंध निदेशक भी शामिल होंगे।
ICA के इतिहास में पहली बार भारत करेगा मेजबानी
यह पहली बार है जब ICA के 130 वर्षों के इतिहास में यह वैश्विक सहकारी आंदोलन का प्रमुख आयोजन भारत में हो रहा है। 1895 में स्थापित यह संगठन दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े गैर-सरकारी संगठनों में से एक है। वर्तमान में इसके 1 बिलियन से अधिक सदस्य और लगभग 3 मिलियन सहकारी समितियों का प्रतिनिधित्व है। यह सम्मेलन सहकारी समितियों के लिए ज्ञान, विशेषज्ञता और समन्वित कार्रवाई का मंच प्रदान करेगा।
प्रधानमंत्री करेंगे ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025’ का शुभारंभ
सहकारिता मंत्री डॉ. रावत ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारी वर्ष 2025’ का शुभारंभ करेंगे। यह आयोजन सहकारिता के जनकल्याणकारी उद्देश्यों और सामाजिक-आर्थिक समृद्धि में इसकी भूमिका को रेखांकित करने का मंच प्रदान करेगा।
सम्मेलन का थीम: ‘सहकारिता—सभी के लिए समृद्धि का निर्माण’
इस वर्ष के सम्मेलन का विषय “सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है” रखा गया है। इसमें विभिन्न देशों और राज्यों के सहकारी प्रतिनिधि समृद्ध भविष्य के निर्माण में सहकारिता की भूमिका पर परिचर्चा करेंगे। डॉ. रावत ने बताया कि यह सम्मेलन सहकारिता को प्रगति के नए आयाम तक पहुंचाने और इसे जनकल्याण से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा।
सहकारिता के क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व कार्य
डॉ. रावत ने कहा, “प्रधानमंत्री और सहकारिता मंत्री के मार्गदर्शन में देश में सहकारिता क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहे हैं। यह सम्मेलन सहकारी उद्यमों को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान देने में सहायक होगा।”
उत्तराखंड के प्रतिनिधियों की इस सम्मेलन में भागीदारी प्रदेश की सहकारी संस्थाओं को नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करेगी।