“50 रुपये के लिए हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल ने दिखाए 55 नखरे”
राजस्थान रोडवेज में बैठकर इसका किराया देने से मना कर रही है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल
हरियाणा: वैसे तो लिस वालों से लोगों को बहस करते आपने अक्सर देखा होगा. ये बहस या तो थाने में नेताओं से होती है या फिर मैन रोड पर आम जनता से होती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुलिस वाली एक महिला कांस्टेबल की बहस रोडवेज बस वालों से हो रही है, खास बात ये है कि महिला हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और राजस्थान रोडवेज में बैठकर इसका किराया देने से मना कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.जहां ये महिला कांस्टेबल बस का किराया देने से इनकार कर रही है. खास बात तो ये है कि महिला हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल है और राजस्थान रोडवेज में बैठकर इसका किराया देने से मना कर रही है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग इस पर लगातार तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 50 रुपये के लिए बहस करती दिखी महिला कांस्टेबल
50 रुपये के लिए हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल ने दिखाए 55 नखरे, राजस्थान रोडवेज के कंडक्टर ने यूं निकाली हेकड़ी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बस कंडक्टर और एक महिला कांस्टेबल की नोकझोंक दिखाई गई है. इस वीडियो में महिला कांस्टेबल ये कहते हुए बस का किराया देने से इनकार कर रही है कि वह स्टाफ से है और कंडक्टर इस बात पर अड़ा हुआ है कि यह हरियाणा रोडवेज नहीं बल्कि राजस्थान रोडवेज है. लेकिन महिला सिपाही मानने को तैयार नहीं है और वह लगातार कंडक्टर से बहस करते हुए दिखाई दे रही है. महिला को साथी सवारी समझा भी रहे हैं, लेकिन वह तस से मस होने को तैयार नहीं है. बहस बाजी के दौरान कांस्टेबल अपने अफसरों की धमकी देते हुए दिखाई दे रही है. इस दौरान कंडक्टर ही महिला का वीडियो बना रहा है.