“संभल में मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर; 1978 में दंगे के बाद हिंदू परिवार ने छोड़ा था “
भक्तों ने गंगा जल से धोकर शुद्धिकरण करते हुए यहां विधिवत पूजा-पाठ शुरू
उत्तर प्रदेश : संभल में 400 साल पुराने शिव मंदिर के मिलते ही हिंदू भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. यह मंदिर बिजली चोरी पकड़ने के लिए पहुंची सरकारी टीम को मिला और फिर देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में भक्त यहां पहुंच रहे हैं।
संभल में मिले शिव मंदिर में पूजा पाठ शुरू, हिंदू भक्तों की लगी लाइन, पुलिस मौके पर
संभल. उत्तर प्रदेश के संभल जिले के महमूद खां सराय में एक बंद मकान में शिव मंदिर मिला है। यह मकान 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। बाद में इसको बेच दिया गया। बताया जा रहा है कि तब से यह बंद पड़ा था। हिंदू मंदिर के मिलते ही संभल में पूरा नजारा ही बदल गया है। यहां 400 साल पुराने शिव मंदिर के मिलते ही हिंदू भक्तों ने पूजा पाठ शुरू कर दी है. यह मंदिर मुस्लिम बहुल इलाके में प्रशासन की जांच के दौरान मिला है। यह बीते 46 सालों से बंद था, भक्तों ने गंगा जल से धोकर शुद्धिकरण करते हुए यहां विधिवत पूजा-पाठ शुरू कर दी है। भक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है और मंदिर के बाहर तक लाइन लग गईं हैं. लोगों ने बताया कि मंदिर में बाकायदा भगवान हनुमान, शिवलिंग, नंदी और कार्तिकेय की मूर्तियां मिली हैं। संभल में मुस्लिम आबादी में 46 साल बाद खुला शिव मंदिर; 1978 में दंगे के बाद हिंदू परिवार ने छोड़ा था ।
संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इस दौरान 46 साल से बंद भगवान शिव का मंदिर खुलवाया गया। यह मंदिर महमूद खा सराय इलाके में एक बंद मकान में पाया गया, जो 1978 के दंगे के दौरान हिंदू परिवार का था। बाद में मकान बेच दिया गया और तब से यह बंद पड़ा था। जिला अधिकारी (डीएम) राजेंद्र पेंसिया और पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई की निगरानी में मंदिर की सफाई कराई गई और कुएं की खुदाई शुरू कराई गई है। डीएम पेंसिया ने बताया कि मकान के मालिकाना हक को लेकर जांच की जा रही है।