Blogउत्तर प्रदेशदिल्ली NCRदेशराजनीति
Trending

“शामली शुगर मिल से किसानों का धरना समाप्त, मिले 35 करोड रुपए”

22 दिन से किसान नेता संजीव शास्त्री के नेतृत्व में किसान धरने पर जमे हुए थे

शामली/ उत्तर प्रदेश : पिछले काफी दिनों से शामली शुगर मिल पर किसान  बकाया भुगतान को लेकर धरने पर बैठे हुए थे । जिसमें एक किसान ने पिछले दिनों खुद गर्दन पर  ब्लेड मारकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी जिसमें मामला संवेदनशील होते हुए आज किसानों के बकाया भुगतान भुगतान  में से 35 करोड़  रुपए आज कर दिया है इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी है 200 करोड़ से ज्यादा का गन्ना मूल्य का बकाया, पिछले 2 साल से शामली शुगर मिल पर था, जिसे अब त्रिवेणी ग्रुप ने खरीद लिया है। पिछले 22 दिन से किसान नेता संजीव शास्त्री के नेतृत्व में किसान धरने पर जमे हुए थे। कई दौर में प्रशासन और चीनी मिल प्रबंधकों ने वार्ता करके धरना समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन संजीव शास्त्री पूर्ण भुगतान से पहले धरना समाप्त न करने के दावे कर रहे थे।

पिछले सप्ताह शामली के सूचना विभाग ने एक प्रेस नोट जारी करके बताया था कि किसानों द्वारा शामली शुगर मिल के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के सम्बन्ध में विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधियों एवं किसानों के साथ वार्ता करने पर यह तय हुआ कि गन्ना किसानों के बकाया भुगतान की धनराशि 25 करोड रूपये का भुगतान माह सितम्बर 2024 में करा दिया गया है तथा 25 करोड़ रूपये की एडवाईज गन्ना समिति को प्रेषित कर दी गयी है एवं 25 करोड रूपये धनराशि का भुगतान दीपावली के अवसर पर तथा 30 करोड़ रूपये धनराशि का भुगतान माह दिसम्बर, 2024 तक करा दिया जायेगा।

शेष बकाया धनराशि का भुगतान 25-25 करोड़ रूपये के त्रैमासिक किस्तों में दी जाएगी।

शामली द्वारा किया जायेगा। किसानों को यह भी आश्वासन दिया गया था कि यह भी प्रयास किया जायेगा  जिला प्रशासन के मुताबिक किसान संगठनों एवं बैठक में उपस्थित खाप पंचायतों के किसानों द्वारा यह कहा गया था कि चूंकि फसल तैयार हो चुकी है इसलिए किसान हित को ध्यान में रखते हुए मिल में चल रहे मरम्मत कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए शुगर मिल का संचालन किया जाये एवं यह भी कहा गया था कि अवशेष भुगतान की कार्यवाही अतिशीघ्र करायी जाये। कि गन्ना किसानों को शेष गन्ना भुगतान शीघ्र अतिशीघ्र प्राप्त हो जाये तथा इस सत्र का गन्ना मूल्य भुगतान नियमित रूप से इसी सत्र में किया जायेगा।लगभग 200 करोड रुपए से ज़्यादा के गन्ना मूल्य बकाए के भुगतान के लिए पिछले 22 दिन से धरने पर बैठे किसानों ने आज देर रात अचानक अपना धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button