“प्यारा भूत ही बना सोनिया की जान का दुश्मन ‘भूत’ यानी प्रेमी सलीम”
सलीम ने सोनिया की हत्या कर दी और लाश को जमीन के चार फीट नीचे दफना दिया.
नई दिल्ली: हर रोज प्रेम में मौत की नई कहानियां सामने आती रही है ऐसे ही एक कहानी दिल्ली के नागलोई की है फोन पर ‘भूत’ से घंटों बात करती थी दिल्ली की सोनिया, फिर एक दिन उसी ने मार कर दफना दिया दिल्ली के नांगलोई में रहने वाली सोनिया उर्फ सोना ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘I love Bhoot’ लिख रखा था. घर में भी जब वो फोन पर बात करती थी और कोई पूछता तो कहती थी कि अपने भूत से बात कर रही हूं, लेकिन उस वक्त सोनिया ने सोचा नहीं होगा कि उसका प्यारा भूत ही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा।
दरअसल, नांगलोई की सोनिया करवा चौथ के दिन घर से अपना सारा सामान लेकर अपने भूत के पास जाने के लिए निकली थी, लेकिन वह लौटकर वापस नहीं आई. जिसकी लंबी उम्र के लिए उसने करवा चौथ का व्रत रखा था, उसी सलीम ने सोनिया की हत्या कर दी और लाश को जमीन के चार फीट नीचे दफना दिया।
भूत’ से घंटों फोन पर बात करती थी, लेकिन उसे ये अंदाजा नहीं था। उसकी मौत बहुत करीब थी
दिल्ली के नांगलोई में रहने वाली सोनिया उर्फ सोना रोजाना अपने ‘भूत’ से घंटों फोन पर बात करती थी, लेकिन उसे ये अंदाजा नहीं था कि जिसे वह अपना प्यार मान बैठी थी, वही एक दिन उसकी जिंदगी का अंत कर देगा. करवा चौथ के दिन सोनिया अपने इस ‘भूत’ यानी प्रेमी सलीम के पास जाने के लिए घर से निकली, पर लौटकर नहीं आई. सलीम ने सोनिया की हत्या कर लाश खेत में दफना दी।