पुलिस मुठभेड़ में शातिर बदमाश घायल
एक अवैध तमंचा 315 बोर, व एक जिन्दा कारतूस , चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में तड़के पुलिस एनकाउंटर में चोरी करने वाले एक बदमाश को मुठभेड़ में गोली लगी है। दिन निकलते ही थाना फेस-2 पुलिस टीम और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश के पैर में गोली लगने से वह जमीन पर लेट गया। उसको घायल अवस्था में दबोचा गया है। पुलिस की लगी गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि इसका आपराधिक इतिहास की जानकारी पता कर रहे हैं।ड़के थाना फेस-2 पुलिस टीम और शातिर चोर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर को घायल अवस्था में दबोचा गया है। पुलिस की लगी गोली से घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी की आपराधिक इतिहास की जानकारी पता की जा रही है। थाना पुलिस के मुताबिक, रविवार को थाना फेस-2 पुलिस टीम थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेकिंग कर रही थी। तभी दादरी मैन रोड की तरफ, सामने से आ रही संदिग्ध मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया गया। लेकिन वह रुकने की बजाय भागने लगा। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस टीम की तरफ से की गयी जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान सोनू निवासी सेक्टर-4, थाना फेस-1, नोएडा वर्तमान पता ग्राम नगला चरण दास, थाना फेस-2, नोएडा उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई है। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस .315 बोर व एक जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस और चोरी के बारह मोबाइल फोन मिले है। मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए पुस्ता रोड की तरफ भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को शक होने पर मोटरसाइकिल का पीछा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार अपने आपको घिरता हुआ देखकर मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाईमें पुलिस गोली से शातिर बदमाश घायल हो गया।