कब्र खोदकर तंत्र-विद्या के लिए काटा लिया मुर्दे का सर
कब्रिस्तान में मिली तंत्र-मंत्र की सामग्री बीते 25 जुलाई को हो गया था निधन

Uttar Pradesh बिजनौर :बिजनौर के गांव खारी स्थित कब्रिस्तान में 85 साल के कारी सैफूर रहमान का शव दफनाया गया था। शव का गर्दन गायब देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस को कब्र के पास से तंत्र-मंत्र का सामान बरामद हुआ है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
. कब्रिस्तान में दफनाए गए शख्स का सिर गायब
.कब्र के पास तंत्र और मंत्र का सामान बरामद हुआ है
.सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की तलाश जारी
यूपी के बिजनौर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कब्रिस्तान की तरफ घूमने गए एक व्यक्ति ने देखा कि एक कब्र खोदी गई है और लाश का सिर गायब है। यह शव 85 वर्षीय कारी सैफूर रहमान का था जिनका बीते 25 जुलाई को निधन हो गया था। पुलिस को आशंका है कि तंत्र-मंत्र के लिए कोई लाश का सिर काट ले गया है। पुलिस को मौके पर पहुंचकर कब्र के पास कुछ तंत्र-मंत्र की सामग्री जब्त की है। पुलिस अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर ली है।पुलिस अधीक्षक नगर संजीव कुमार बाजपेयी ने बताया कि यह मामला थाना हल्दौर के गांव खारी का है। कब्रिस्तान के पास दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। मृत बुजुर्ग के पुत्र मोहम्मद फैजान ने पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। कारी सैफर रहमान गांव की मस्जिद में नमाज पढ़ाने का काम करते थे।पुलिस के मुताबिक, 25 जुलाई को कारी सैफूर रहमान की मौत के बाद परिजनों ने उनका शव गांव के पास कब्रिस्तान में दफना दिया था। गत रविवार रात किसी ने कब्र खोदकर लाश से छेड़छाड़ की है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। कारी सैफूर के भतीजे अताउर रहमान ने बताया कि वह सोमवार सुबह पांच बजे किसी काम से कब्रिस्तान की तरफ गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने देखा कि कब्र खुदी हुई है। लाश का सिर गायब है। यह देखकर उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।